
शर्मनाक! नशे में शिक्षक पढ़ा रहा है बच्चों को
सरकार भले ही ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लाख प्रयास कर रही हो लेकिन अनुभवी और अच्छी शिक्षकों की कमी के चलते बच्चे गलत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब रजपुरा गांव में एक शिक्षक नशे में बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचा और उन्हें भी नशा करने का पाठ पढ़ाने लगा।
खबरों के अनुसार यहां के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक स्थानीय कर्मचारी ने वीडियो फिल्माया है जिसमें शिक्षक बच्चों को शराब के नशे में पकड़ा गया। इस शिक्षक की पहचान शिवबरन के रूप में हुई है जिसने कैमरे के सामने यह भी कबूल किया है की वो नशे में था और पहले भी कई बार नशे में स्कूल आ चुका है।
पढ़ाई के तरीके को लेकर किए गए सवाल पर उसने कहा कि मैं सिलेबस के हिसाब से भी पढ़ाता हूं।
ब्यूरो चीफ– लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश