
*नदी के सफाई के दौरान नौका पलट जाने से सफाई कर्मचारी की हुई मौत*
*कटनी=* सूत्रों से मिली जानकारी से नदी में एनीकट काई सिल्ट जमा होने से दिनोंदिन जलस्तर घट रहा था जिससे नगर में जल की समस्या होने लगी थी जिसे लेकर नगर निगम के जल प्रदाय शाखा द्वारा नदी को साफ करने का कार्य कराया जा रहा था सफाई कार्य में में नांव में 6 मजदूर थे
*रिपोर्ट=शैलेंद्र तिवारी*