
*राठ क्षेत्र ने योगी से मनीषा को मंत्री बनाने की मांग की*
*विधायक के मिलनसार और विकास पसंद स्वभाव ने बढाई मनीषा की लोकप्रियता*
*इंडियन टीवी न्यूज़ से
जिला संबाददाता
कैलाश चंद्र सोनी*
राठ, हमीरपुर। कड़ी टक्कर के बाद भी राठ की जनता ने सरल और सौम्य स्वभाव की विधायक मनीषा अनुरागी पर भरोसा जताते हुए राठ के विकास की बागडोर दुबारा से सौंपी है। बात अगर की जाए तो राठ विधानसभा में दुबारा जीत दर्ज कराना मनीषा के लिए आसान नहीं था। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काटकर लोधी विरादरी में शादी करने वाली चन्द्रवती वर्मा पर दांव जरूर खेला था उन्हें आशा थी कि शायद लोधी मतदातओं का रुझान चन्द्रवती की तरफ हो जाये लेकिन योगी मोदी की लोकप्रियता और विधायक मनीषा द्वारा पिछले कार्यकाल में क्षेत्र में कराए गए एक हजार करोड़ के विकास कार्यों के सामने सब बोना पड़ गया। और राठ क्षेत्र की जनता जनार्दन ने भरपूर विश्वास जताते हुए मनीषा अनुरागी को भारी बहुमत दिया। बात अगर की जाये विधायक मनीषा अनुरागी और उनके पीछे काम करने वाले चाणक्य की तो शुरुआत से ही विधायक मनीषा और उनका परिवार बहुत ही सौम्य स्वभाव का रहा है। पोस्ट ग्रेजुएट मनीषा अनुरागी क्षेत्र में पांचों साल अपनी हाजरी भी भरवाती रहीं। बेशक राठ क्षेत्र में बस अड्डा नव निर्माण की बात हो या स्टेडियम की या फिर सैकड़ों किलोमीटर के विधानसभा क्षेत्र में बिछाए गए सड़कों के जाल की सभी मे मनीषा अनुरागी ने जमकर काम कराया है। लेकिन प्रगति के नाम पर कोशों दूर बुन्देलखण्ड को नई योगी सरकार से मनीषा को मंत्री बनाने की आस है।
बात अगर की जाए बुन्देलखण्ड के पिछड़े पन की तो ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश में अन्य क्षेत्रों की तुलना में विकास से बुन्देलखण्ड कोशों दूर है। ऐसे में मनीषा पर दूसरी बार विश्वास जताने वाली जनता नए मंत्रीमंडल में भी हिस्सेदारी चाहती है। लोगों का मानना है कि मनीषा जैसी शिक्षित और कर्मठ विधायक को अगर योगी अपने मंत्रीमंडल मंडल में शामिल कर लेते हैं तो क्षेत्र की जनता का सपना तो साकार होगा ही साथ ही क्षेत्र में चहुँमुखी विकास भी होगा।
*