सारंगपुर में होगा विकास ही विकास – विधायक व न पा अध्यक्ष ने नगर के वार्डो में सीसी रोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया सारंगपुर नगरपालिका चुनाव के दौरान वार्ड 08 चार्टेड बस आफिस के पिछे वाली कालोनी मे सीसी रोड़ निर्माण के लिए वार्ड वासियो ने लगाया था बोर्ड रोड़ नही तो वोट नही नगर पालिका परिषद के उर्जावान न पा अध्यक्ष पंकज पालीवाल द्वारा जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वर्षा ऋतु के पहले किचड़ से बचने हेतु रोड़ के निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन करवाया रंगपुर:- नगर पालिका सारंगपुर विकास की ओर अग्रसर है नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल द्वारा नगर के सभी वार्डो में सीसी रोड के निर्माण कार्य करवाये जा रहे है इसी क्रम में विधायक कुंवरजी कोठार के मुख्य आतिथ्य में व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज ललित पालीवाल की अध्यक्षता में वार्ड 08 चार्टेड बस आफिस के पिछे वाली कालोनी मे सीसी रोड़ निर्माण एवं वार्ड 09 मे नजीमाबाद स्कुल के पिछे पंडित पवन पारीक के मकान से लेकर सुषीला परमार के मकान होते हुए भानु उस्ताद के मकान से बंटी जैन के मकान तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन किये गए कार्यक्रम मे विधायक कोठार द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार आम नागरिको के हित मे कार्य करती है चारो ओर विकास ही विकास किया गया है और आगे भी करते रहेंगे भूमिपूजन कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष पंकल पालीवाल द्वारा कहा गया कि सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ हम 18 ही वार्डो में कर रहे है विकास कार्य किसी भी वार्ड को विकास कार्य से वंचित नही रहने दीया जाएगा हमारा लक्ष्य है नगर मे विकास की गंगा बहाना आम नागरिको की मूलभूल सुविधाओ का ध्यान रखते हुए कार्य कराये जा रहे हे कार्यक्रम में वार्ड 09 पार्षद अमित गिरजे ने विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष का आभार मानते हुए सभी अतिथियों का हार फूल से स्वागत किया गया उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना पार्षदगण सिद्धूलाल पुष्पद, बाबुलाल अहिरवार, गोपाल पाल ,अमित गिरजे ,कुलदीप राठौर, राकेश पुष्पद, सुनील बागवान, भानुसिह लववंशी, रफीक अली कमरुद्दीन कुरैशी जनप्रतिनीधि पी एस मंडलोई गोकुल दंडवानी विजय जैन यशवंत सोनी निर्मल जैन अमित सक्सेना जुगल चौहान आरसी वर्मा, महामंत्री रमेशचंद्र लववंशी, मोहन लववंशी जिला संयोजक भाजपा किसान मोर्चा निती और शोध,जिवन नायक यूवा कार्यालयमंत्री, विनोद पुष्पद ब्लाक अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा, दिनेश सिसोदिया ब्लाक अध्यक्ष किसान मोर्चा, दिनेश लववंशी राजेश सुरावत शिवनारायण पुष्पद ,कमलाबाई , हीरालाल पुष्पद भोनू सिंह उस्ताद सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी एल एस डोडिया नगर पालिका कर्मचारी विनोद गिरजे गोरव शर्मा लोकेश जाधव गोकुल पुष्पद,दिपराज राकेश सिसोदिया सहित कर्मचारी उपस्थित थे
रामदयाल लोधा इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर