अमेठी-तहसील परिसर से एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र को किया गिरफ्तार, 5000 रुपये की घूंस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा गिरफ्तार कानूनगो को साथ ले गई एंटी करप्शन की टीम जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो ने राजीव शुक्ला किसान से ले रहे थे घूंस इसी माह 30 जून को कानूनगो को होना था रिटायर अमेठी तहसील परिसर का है मामला।
संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ अमेठी