आज जन्मदिवस के अवसर पर मेरी पदस्थ संस्था के नन्हें-मुन्ने नोनिहालो के बीच जन्मदिवस मनाया । जन्मदिवस के अवसर पर आदरणीय सहायक संचालक मैडम सुश्री रूपल जैन जी, संकुल प्राचार्य मैडम श्रीमती राजेश्वरी ठाकुर जी, शास.हाईस्कूल मेहका(कंजेरा)प्राचार्य श्री एन.पी.पटेल सर जी , शास.हाईस्कूल बेड़ार (पिपरिया) प्रभारी प्राचार्य श्री धीरज सिंह राजपूत जी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री मेहरवान अहिरवार जी, BAC श्री राजकुमार अहिरवार जी, CAC श्री करन अहिरवार जी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ से संभागीय अध्यक्ष बड़े भ्राता श्री धर्मेन्द्र कुमार दुबे जी,शास.माध्य.शाला कुसमी से शाला प्रभारी बड़ेभाई के समान स्नेह देने वाले श्री राजेश कुमार नेमा जी एवं उपस्थित सम्मानीय शिक्षक साथियों की गरिमामयी उपस्थिति से मेरे जन्मदिन को यादगार बना दिया।आप सभी श्रेष्ठजनों का पुनः बहुत बहुत आभार।।
[12/2, 9:30 PM] *आत्मीय आभार*
*आप सभी प्रियजनों ने अपनी शुभकामनाएं स्वरूप स्नेह प्रकट कर इस नाचीज़ के जन्मदिन को कभी न भुला पाने वाला दिवस बना दिया।प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष,सोशल मीडिया के माध्यम से दिन भर अपार स्नेह की वर्षा हुई।*
*मैं जानता हूँ सभी की शुभकामनाओं पर जाकर धन्यवाद देना इस कलम के बस की बात नहीं।*
*इसलिए सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ।*
*मुझे समझ नहीं आ रहा कि हिंदी वर्णमाला के 52अक्षरों को किस तरह संभालूं कि आप सभी का आभार प्रकट कर सकूँ।*
आप जैसे परिजन पाकर मेरे जीवन की सार्थकता सिद्ध हो गई।यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के स्नेह की यह अविरल धारा मेरे जीवन के मार्ग को हमेशा अभिसिंचित करती रहेगी।।
*अंत में आप सभी के आभार स्वरूप चंद पंक्तियां*
*जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,*
नजरों में समां कर, पलकों पे सजा दिया।
इतना प्यार दिया आपने
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया।
असीम शब्द भी जहॉ दिखावे में अपना अर्थ खोते है वहाँ भावनाओं से जुड़े रिश्ते गहराई से मजबूत होते हैं।
सम्मानीय ठाकुर साहब लखन सिंह राजपूत, सरपंच महोदय शालकराम जी, ग्राम कोटवार दामोदर भैया आप सभी धन्यवाद ग्राम शासकीय स्कूल माध्यमिक शाला कुसमी रिपोर्ट कमलेश अहिरवार इंडियन टीवी न्यूज़