दुद्धी सोनभद्र। कचहरी के राजेंद्र प्रसाद हॉल में बुधवार को भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती एवं अधिवक्ता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन शिवानी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सभी ने डॉ. प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि शिवानी सिंह ने अपने संबोधन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के स्वतंत्रता संग्राम और प्रथम राष्ट्रपति के रूप में योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने अधिवक्ताओं से समाज के कमजोर वर्गों के लिए न्याय का प्रहरी बनने का आह्वान किया। दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव ने अधिवक्ताओं की सामाजिक परिवर्तन में भूमिका पर बल दिया।दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा व पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं अधिवक्ता एकता पर जोर दिया। वक्ताओं ने विधिक जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प कराया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन की मजबूती हेतु एकजुट होने व एक सामान्य मंच गठित करने पर बल दिया गया।इस मौके पर सत्यनारायण सिंह, जवाहरलाल पांडे, नंदलाल, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव ,रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडे, राकेश श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता,उमेश चंद्र, कृष्ण देव सन्नो, सत्यनारायण यादव, राकेश अग्रहरि, रामदुलारे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह