नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
हजारीबाग: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के बैनर तले बुधवार को झील परिसर, संत राबर्ट उच्च विद्यालय एवं दिव्यांगता विद्यालय, हुडहुड़ू हजारीबाग में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग रंजीत कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना के देखरेख में किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दिव्यांगजनों के बीच डिप्टी चीफ एलएडीसीएस सौरव अंशु ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए कई कार्यक्रम उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए चला रही है। कई बार जानकारी के अभाव में दिव्यांगजन इसके लाभ से वंचित हो जाते हैं। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों से कहा कि वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के माध्यम से भी सरकार से मिलने वाले लाभों को आसान तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान दिव्यांग जनों को मिलने वाली निःशूल्क कानूनी सुविधाओं के बारे में भी उन्हें बताया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को एक मूल मंत्र भी दिया गया कि मेरे लिए मेरे बिना कुछ भी नहीं। जिसका उद्देश्य यह है कि हमें कुछ करना है तो आगे आना होगा।
झील परिसर में दिव्यांग जनों के कार्यक्रम के तहत कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिंह, यूनिसेफ से अशीलेश कुमार आदि कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएलएसए सचिव गौरव खुराना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के मौके पर जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में कानूनी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया था। जिसमें पारा लीगल वालेंटियर विकास कुमार पांडेय, दीपक कुमार सहित सभी कार्यरत अधिकार मित्रों ने अहम भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन महिला-पुरुष शामिल हुए एवं कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस मौके पर सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने विभिन्न कानूनों के माध्यम से दिव्यांगजनों को मिलने वाले उनके अधिकारों के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ ही सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से भी उन्हें अवगत कराया। तथा उन्हें प्रेरित किया कि वह अपने आस-पास रह रहे दिव्यांगजनों को हरसंभव मदद करने का प्रयास करें। और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी लाभ दिलाने का भी प्रयास करें।