नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
शीतकालीन सत्र से पूर्व विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदर एवं दारू प्रखंड में दौरा कर किया संवाद
स्थानीय समस्याओं से हुए रूबरू, कहा जनमुद्दों को रखूँगा सदन के पटल पर
हजारीबाग: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके पूर्व गुरुवार को हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदर प्रखंड एवं दारू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंवाद कार्यक्रम चलाया।
इस दौरान उन्होंने आम जनता, स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और विकास संबंधी आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विधायक प्रसाद ने सदर प्रखंड के सिलवार में जनसंपर्क किया, जहाँ जनता द्वारा रखी गई कई मूलभूत समस्याओं एवं स्थानीय मुद्दों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन सभी विषयों को शीतकालीन सत्र में पूरी प्राथमिकता और गंभीरता के साथ उठाया जाएगा।
इसके बाद वे मेरु पहुँचे, जहाँ आम नागरिकों और समर्पित कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। बातचीत के दौरान लोगों ने विकास, जनसुविधाओं और स्थानीय चुनौतियों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे साझा किए, जिन पर विधायक ने संवेदनशीलता के साथ संवाद किया और समाधान का भरोसा दिया।
दारू प्रखंड के जिनगा चौक, डीपू चौक, तिलैया, झूमरा चौक और दारू चौक में विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। लोगों ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली, शिक्षा और अन्य बुनियादी जरूरतों से संबंधित मुद्दों को सामने रखा। स्थानीय निवासियों ने जनसंवाद कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विधायक का गरमजोशी से स्वागत किया।
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से की समस्याओं को नजदीक से समझना मेरा दायित्व है। सिलवार, मेरु तथा दारू प्रखंड के विभिन्न चौकों पर जनता से हुई बातचीत ने मुझे आगामी सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों की स्पष्ट दिशा दी है। जनता की अपेक्षाओं, मूलभूत आवश्यकताओं और विकास संबंधी मांगों को सदन के पटल पर पूरी मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ उठाऊँगा। जनता का स्नेह और भरोसा ही मुझे निरंतर कार्य करने की ऊर्जा देता है।
मौके पर भाजपा नेता कौलेश्वर रजक, बिरजू रवि, रामअवतार शर्मा, विश्शेवर पाण्डेय,उप मुखिया देवनारायण प्रसाद, मनोज कुशवाहा, सीताराम महतों, अर्जुन प्रसाद, टुन्नू पाण्डेय,भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश साव, दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंसत नारायण, नारायण कुशवाहा, विक्की कुशवाहा, छेदी यादव, प्रमेश्वर यादव, अमृत पासवान, राजू कुशवाहा, संजय मेहता, महेन्द्र कुशवाहा, विजय राम सहित सैकेडों संख्या मे लोग उपस्थित रहें।