नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
विभावि में टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित
छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने किया उद्घाटन
हजारीबाग: दो-दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स परिसर में 3-4 दिसंबर को किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने बुधवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से नौ और महिला वर्ग से दो खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ी विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर से थे। खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए इसे सिलेक्शन ट्रायल का स्वरूप दिया गया। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के भैया मुरारी तथा टेबल टेनिस के अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर रविंद्र कुमार ने प्रतियोगिता का संचालन किया तथा चयनकर्ता की भूमिका में भी रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के ढेर सारे विद्यार्थी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ नवीन चंद्र ने बताया की टेबल टेनिस के प्रति विनोबा भावे विश्वविद्यालय मुख्यालय के बच्चों में काफी उत्साह पाया गया। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ राखो हरि प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए आने वाले वर्षों में टेबल टेनिस खेल को व्यवस्थित रूप से बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। मौके पर आयोजन समिति के डॉ उमेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ इफशा खुर्शीद ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता के सफलता के लिए सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ अविनाश कुमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित हुए।