रिर्पोटर= ब्रजभान सिंह
यातायात माह अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को साईबर ठगी सड़क सुरक्षा से बताये बचाव के तरीके/
आज थाना चरखारी के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी रिबई इन्चार्ज अनूप कुमार पाण्डेय मय हमराही के साथ उच्च माध्यमिक विघालय बैहारी मै पहुचकर स्कूली को यातायात माह अभियान के महिला शंशक्ती करण साईबर ठगी से बचाव के तरीके बताये सब इन्सपेक्टर पाण्डेय द्वारा बताया गया कि बिना हेलमेट के यात्रा न करे हमेशा गाड़ी की स्पीड चालीस से पैतालिस किलो मीटर रखे साईबर ठगी से सम्बधित बताया कि फोन पर ओ० टी० पी० ना बताये मैसेज मे आने वाली लिकों को क्लिक न करे ऐसा करने से आपके फोन का सारा डेटा साईबर ठगी गिरोह के पास पहुंच जायेगा इस मौके मे चौकी प्रभारी के साथ हेड कास्टेबल राजकुमार कास्टेबल राहुल ग्राम प्रधान ब्रजगोपाल कुशवाहा प्रधाना चार्य रविकान्त आदि मौजूद रहे