इंडिया टीवी ब्यूरो चीफ राजेश मौर्य
रामकोला के ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से तीन करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों से एसआईआर फार्म भरवाने में मदद करने की अपील कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्याें को सम्मानित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता में है। इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। क्षेत्र पंचायत की तरफ से हो रहे निर्माण कार्य गुणवत्तापरक हो इसके लिए सभी को जिम्मेदार होना चाहिए।
क्षेत्र में मानक विहीन कार्य करने वालों के बारे में जानकारी दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने एसआईआर फार्म भरवाना चुनाव आयोग की प्राथमिकता में है।
इसके प्रति सभी को गंभीर होना चाहिए। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्याओं से इस कार्य में मदद करने की अपील की। इसके बाद सर्वसम्मति से तीन करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र के विभिन्न विकास परियाजनाओं को मंजूरी दी गई। अंत में रामेश्वर गोविंद राव उर्फ बड़काई बाबू समेत 35 ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्याओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन तैमूर अंसारी ने की।
इस दौरान अवर अभियंता अजय कुमार, बीडीओ रामप्रवेश, एडीओ पंचायत प्रदीप मल्ल, प्रभारी एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।