खबर जनपद एटा से
गोली लगने से एक की मौत एक घायल
एटा शादी से पहले भात कार्यक्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों को लगी गोली
गोली लगने से एक की हुई मौत एक अन्य घायल।
शादी से पूर्व कार्यक्रम में डीजे चलने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों ने दोनों घायलों को सीएचसी अलीगंज पर कराया भर्ती।
चिकित्सीय परीक्षण के बाद डाक्टरों ने सोहेल खान पुत्र असुद्दीन को किया मृत घोषित, वहीं घायल शाहरुख़ को किया हायर सेंटर रेफर।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंच एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने जाना घायल शाहरुख़ का हाल
सूचना पर घटनास्थल पहुंचे सीओ अलीगंज नितीश गर्ग व थाना पुलिस
मृतक सोहेल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा
नयागांव थाना क्षेत्र के उभई असद नगर गांव की घटना
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा