माधव नगर शासकीय भूमि पर हो रहा था अवैध निर्माण राजस्वराजस्व पुलिस और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया ध्वस्त एक करोड़ की शासकीय भूमि को कराया मुक्त
कटनी= मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भू माफिया सहित अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिले में सतत रूप से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में गुरुवार को माधव नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संयुक्त दल द्वारा की गई जहां शासकीय भूमि पर अवैध रूप से दो निर्माणधीन मकानों को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया माधव नगर स्थित राहुल पिता बेगराज खूबचंदानी रक्वा 1960 वर्ग फीट जिसकी कीमत चालिश लाख एवं सूरज पिता लक्ष्मण आहूजा बतिश सो बीस वर्ग फुट जिसकी अनुमानित कीमत चोसठ लाख लगभग दो जगह शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ था पाच हजार वर्ग फिट से अधिक भूमि पर जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। कई बार नोटिस तामील होने के बावजूद कब्जा धारी ने कबजा अलग नहीं किया जिसके बाद एसडीएम बलवीर रमन के मार्गदर्शन में तहसीलदार मुनव्वर खान नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल संदीप श्रीवास्तव टी आई संजय दुबे सहित आज मौके पर पहुंचकर जेसीबी द्वारा कब्जे को हटाया गया वाइट-तहसीलदार मुनव्वर खान
रिपोर्ट =राजेश कुमार तिवारी ब्योरो चीफ
