आम आदमी को सेंटर में रखने के लिए औसेकर महाराज की तरफ से तारीफ।
विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति, पंढरपुर के सह अध्यक्ष सद्गुरु गहिनीनाथ महाराज औसेकर ने कहा कि वेंकटेश मल्टीस्टेट ने हमेशा आम नागरिकों की भलाई को प्रायोरिटी दी है। वे वेंकटेश मल्टीस्टेट डायरी-2026 के लॉन्च पर बोल रहे थे। वेंकटेश मल्टीस्टेट पिछले 12 सालों से बैंकिंग समेत सोशल और दूसरे सेक्टर में भरोसेमंद और ट्रांसपेरेंट तरीके से काम कर रहा है। ऑर्गनाइजेशन ने अपनी शुरुआत से ही गांव के लोगों को मेन इकॉनमी स्ट्रीम में लाने के मकसद से कोशिशें की हैं। भ. पं. औसेकर महाराज के शुभ हाथों से कैलेंडर पब्लिश किया गया। महाराज ने समाज कल्याण के लिए चलाए जा रहे अलग-अलग कामों का ज़िक्र करते हुए संस्था के काम की तारीफ़ की। खास तौर पर, उन्होंने कहा कि वे इस साल के कैलेंडर की थीम ‘सोशल बैंकिंग’ के कॉन्सेप्ट पर आधारित होने से बहुत खुश हैं। उन्होंने संस्था को भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर डिज़ाइन एडिक्ट के डायरेक्टर श्री कृष्ण मसुरे, आर्टिस्ट ज्ञानेश शिंदे, चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर माननीय श्री वैभव माने, श्री प्रभाकर महाराज केसभट, मार्केटिंग हेड श्री ज्ञानेश्वर झांबरे और निलंगा ब्रांच के ब्रांच मैनेजर श्री ज्ञानेश्वर सावंत मौजूद थे।इस मौके पर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन माननीय श्री कृष्ण मसुरे ने बताया कि संस्था हर साल अपने मेंबर्स, क्लाइंट्स और शुभचिंतकों के लिए कैलेंडर पब्लिश करती है। उन्होंने यह भी कन्फ़र्म किया कि हमने कैलेंडर के ज़रिए संस्था के काम को दिखाने की एक छोटी सी कोशिश की है। शुभकामनाएं दी गई हैं।
पांडुरंग निंबाळकर की रिपोर्ट
महाराष्ट्र अहिल्यानगर