सतर्क सुरक्षा, पैदल गश्त, सघन चेकिंग एवं समन्वय बैठक के माध्यम से सीमा सुरक्षा को किया और मजबूत
________
जनपद श्रावस्ती :- इंडो–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित, सतर्क एवं नियंत्रित बनाए रखने हेतु *पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीमें लगातार सीमा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए पैदल गश्त, चेकिंग, निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं।
इसी क्रम में थाना सिरसिया अंतर्गत *थानाध्यक्ष श्री शैलकांत उपाध्याय* के नेतृत्व में *नाका गुर्जर गौरी* में पुलिस टीम एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त पैदल गश्त करते हुए सीमा क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
यहां *सीमा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समन्वय बैठक* भी आयोजित की गई, जिसमें दोनों दलों के बीच आपसी तालमेल, साझा रणनीति एवं सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करने के संबंध में आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किए गए।इसी प्रकार *थाना मल्हीपुर* क्षेत्र में *चौकी असनहरिया* अंतर्गत सीमावर्ती ग्राम *रोशनपुरवा* स्थित इंडो–नेपाल बॉर्डर के *नो-मेंस लैंड एरिया* के पास पुलिस टीम द्वारा *एसएसबी बल के साथ पैदल गश्त* की गई। इस दौरान आने–जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की *सघन चेकिंग* के साथ–साथ सीमा क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति एवं संवेदनशील बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया गया।
जनपद के अन्य सभी सीमावर्ती थानों एवं क्षेत्रों में भी पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा निरंतर संयुक्त गश्त, सतर्क निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर तथा सुरक्षा व्यवस्था का निरंतर अवलोकन किया जा रहा है।
सीमा पार से अवैध आवागमन, तस्करी, संदिग्ध गतिविधियों एवं किसी भी संभावित सुरक्षा जोखिम को रोकने के लिए दोनों बल उच्च सतर्कता के साथ सक्रिय हैं।
श्रावस्ती पुलिस आम जनता से अपील करती है कि *किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें* तथा सीमा क्षेत्र या किसी भी स्थान पर दिखने वाली *संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस अथवा डायल 112 पर दें*, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की गई।
*इंडियन टीवी न्यूज़*
दिनेश श्रीवास्तव
मंडल ब्यूरो चीफ ,देवीपाटन मंडल, जनपद गोंडा, उत्तर प्रदेश।