उरई(जालौन):
कलेक्ट्रेट परिसर से पल्स पोलियो अभियान रैली को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने एवं आमजन को बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान बच्चों के उज्ज्वल भविष्य से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक अभिभावक को अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए। उन्होंने अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका की सराहना की। विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पोलियो मुक्त भारत की दिशा में यह अभियान एक मजबूत कदम है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की भ्रांति या अफवाहों पर ध्यान न दें और पोलियो अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलेभर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी बूथ लगाए गए हैं, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान की सतत निगरानी की जाए।रैली में प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां एवं बैनर लेकर “दो बूंद जिंदगी की”, “पोलियो को हराना है” जैसे नारों के माध्यम से जनजागरूकता का संदेश दिया। रैली में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डी०के० भिटौरिया, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर अर्चना सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, स्कूली बच्चे एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश