CDS बिपिन रावत के निधन से शोक की लहर में बीजेपी नेताओं की बैंड बाजे के साथ रैली
जहां CDS जनरल बिपिन रावत को लेकर पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह बैंड बाजे व गानों के साथ अपनी रैलियां निकाल रहे हैं। आगरा के लाल पृथ्वी सिंह की दहशत पर पूरा देश शोक मना रहा है वहीं पर पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह अपने समर्थकों के साथ रेलिया निकाल रहे हैं। बाइक रैली निकाली गई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पूरा देश 13 शहीद जबान विमान हादसे को लेकर पूरी तरह से शोक में डूबा हुआ है, इधर बीजेपी की छवि को खराब करने वाले नेता आगरा पिनाहट में ढोल नगाड़े के साथ अपनी रैलियां कर रहे हैं ।
शहीद पृथ्वी सिंह चौहान की शहादत को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जो नेता देश की पीड़ा और दर्द नहीं समझ सकता ऐसे नेता क़ो पार्टी से तुरंत ही निष्कासित करना चाहिए,इस बाइक रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी क़ो कई विपक्षी पार्टिया निशाना बना सकती हैं।