विपिन रावत के निधन से पुरे देश में शोक की लहर है।
आज नगर पालिका प्रांगण में नगर पालिका चेयरमैन विष्णु सैनी के सानिध्य में जनरल बिपिन रावत के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी दम कल कर्मियों पार्षदों ने छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर चेयरमैन विष्णु सैनी ने कहा कि हमने अपना हीरो खो दिया।जनरल रावत नहीं होने की खबर से हर कोई स्तब्ध है।वह हमेशा हमारे प्रेरणा स्रोत रहेंगे इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपा सैनी, लोकेश सैनी,संदीप कविया,दमकल कार्यवाहक अधिकारी अर्जुन लाल पार्षद,ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे।