कटनी बीना रेल सेक्शन में तीसरी रेल लाइन का कार्य चल रहा है, जिसमें घटेरा रेलवे स्टेशन के पास बयारमा नदी में भी तीसरे रेल पुल का निर्माण एक कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। पुल के निर्माण के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं,जिसमें निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही करते हुए गुरुवार की रात्रि में बिना स्वीकृति के रात्रि करीब 8:30 बजे गड्ढे खोदने के लिए ब्लास्टिंग कराई गई जिसमें रेलवे की बिजली का 25 हजार वोल्ट का तार टूटने से करीब 3 घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा।
जानकारी के अनुसार बयारमा नदी में तीसरे रेलवे पुल निर्माण करने के लिए गड्ढा खोदने ब्लास्टिक कराई गई। ब्लास्टिंग इतनी तेज हुई की ब्लास्टिंग से गड्ढे से पत्थर के टुकड़े मिट्टी दूर-दूर तक जा गिरी ब्लास्टिंग के कारण पत्थर फ्रूट के रेलवे पुल में 25 हजार बोल्ट के तार से टकराने से तार टूट गया और तार रेल पुल से टच होने के साथ-साथ नीचे नदी में जा गिरा तार पुल से टच होने के कारण 25 हजार वोल्ट का करंट रेलवे पुल में दौड़ रहा था। गनीमत रही कि उस वक्त कोई माल गाड़ी या यात्री ट्रेन रेलवे पुल से नहीं गुजरा, नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था