वरिष्ठ पत्रकार श्रीमान राजेश बादल का हुआ कटनी नगर आगमन
कटनी श्री राजेश बादल ने आज राज पैलेस में शहर के पत्रकारों से चाय पर चर्चा की उन्होंने पत्रकारिता को संविधान का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि पत्रकार निडर होकर अपना लेखन कार्य निष्ठा के साथ करें ।इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए अनेक सवालों के जवाब में कहा कि अभी कुछ समय के लिए पत्रकारिता का कार्य चुनौतीपूर्ण है लेकिन समय के साथ फिर सब अनुकूल हो जाएगा इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुकीर्ति जैन ,सीटीएन कटनी के संचालक श्री सुनील राधेलिया और यश भारत के स्थानीय संपादक भाई आशीष सोनी , समाजसेवी डॉ ज्योति राजपूत , श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राजपूत भाई राकेश तिवारी .संजय सधेलिया ,भाई अनंत गुप्ता , जाहिद हुसैन सिद्दीकी ,श्याम तिवारी ,राजेश पांडे, जितेंद्र कोस्टा, रश्मि राय ,अंशुल बहरे मनोज द्विवेदी, विनोद दुबे ,नवनीत गुप्ता, नारायण जाटव , राजेश कुमार तिवारी , मतीन खान, सूरज शिवेदी,सुशील मिश्रा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेंद्र राजपूत ने और आभार प्रदर्शन भाई जाहिद हुसैनसिद्दीकी ने किया कार्यक्रम में वर्तमान पत्रकारिता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई श्री राजेश बादल जी के आग्रह पर भाजपा पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, श्री कांग्रेसी वरिष्ठ सुनील राधेलिया वरिष्ठ पत्रकार आशीष सोनी ने शहर के पत्रकारों के लिए एक मीडिया संस्थान कटनी में दिए जाने का संकल्प लिया ।
रिपोर्ट= राजेश कुमार तिवारी ब्योरो चीफ
