
उरई-दिनांक 12 फरवरी 2021
स्वामित्व योजना में 1001 ग्रामों के 157244 भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का आॅनलाइन वितरण एवं पूर्णतया आॅनलाइन डिजिटल खसरा प्रारूप का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिनांक 12 फरवरी, 2021 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे 5, कालिदास मार्ग लखनऊ में किया गया। इसी क्रम में प्रदेश से आये हुये 07 चयनित लाभार्थियों को अपने हाथो द्वारा घरौनी का वितरण किया गया। जिसमें जनपद जालौन से श्री शिवपाल सिंह पुत्र श्री किशोर सिंह, गुर्जर, निवासी ग्राम करनपुरा तहसील व जिला जालौन, श्री जितेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री काशी सिंह, निवासी ग्राम जयपुरा, तहसील उरई जिला जालौन को अपने हाथो द्वारा ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) प्रदान किया। इसी क्रम में श्री मूलचन्द्र पुत्र चूरामन, निवासी ग्राम लहूरा तहसील उरई जिला जालौन, श्री हरिनारायण पुत्र श्री गंगादीन, निवासी ग्राम इमिलिया तहसील उरई जिला जालौन, श्री नवीन कुमार पुत्र भानु प्रताप सिंह, निवासी ग्राम खनुवा तहसील व जिला जालौन से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करते हुये पूछा कि जमीन का अधिकारी मिल गया है जिस पर लाभार्थी द्वारा बताया गया कि मकान बहुत पहले से बना है परन्तु पहले इसका मालिक नही था परन्तु अब यह हमारे अधिकार में हो गया है हम इसको गिरबी रख कर लोन ले सकते है तथा क्षतिग्रस्त होने पर पुनः दोबारा बना सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की किसी को अपत्ति नही होगी। कार्यक्रम के उपरान्त एन0आई0कक्ष में उपस्थित लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) प्रदान की गयी। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में जनपद के उरई, कोंच एवं जालौन तहसीलों से 100 लाभार्थियों को बुलाकर मा0 जनप्रतिनिधियों के हाथों द्वारा ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया गया जो तहसील उरई, कोंच एवं जालौन के कुल 192 ग्रामों के 26275 लाभार्थियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया जायेगा जो संबंधित लेखपालों द्वारा किया गया।
इस इवसर पर मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।.
————————–. रिपोर्ट।। रोहितसोनी जिला ब्यूरोचीफ जालौन