कटनी जिले के बड़वारा अंतर्गत नेत्रहीन 12 वर्षीय मासूस बच्ची कुँए में गिरी युवा समाजसेवी विकास यादव ने ग्रामीणों की मदद से बचाई जान
, नेत्रहीन बच्ची कुएं में गिरी
बड़वारा के ग्राम पंचायत पठरा के बाह टोला में एक 12 वर्षीय नेत्रहीन बच्ची सेजल खरे खेलते खेलते लगभग 30 फिट गहरे कुँए में गिर गई कुँआ काफी गहरा था जिसकी सूचना पंचायत पठरा युवा समाजसेवी विकास यादव को फ़ोन के माध्यम से मिली वह तत्काल बाह टोला पहुँच कर ग्रामीणों की मदद से रस्से से कुँए के अंदर जाकर देखा बच्ची बेहोस अवस्था मे मिली बच्ची को चोट लगने से घायल थी बड़ी मसक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित निकाला बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल युवा समाजसेवी विकास यादव ने बच्ची के माता पिता के साथ एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर बच्ची का इलाज करवाया चोट अधिक होने से उसे तत्काल बड़वारा अस्पताल से जिला अस्पताल कटनी के लिए रवाना किया
रिपोर्ट=ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी
