भारत बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया।
अमरोहा। संयुक्त सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मोज यादव ने की। समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों का संयुक्त सम्मेलन में मौजूद रहे प्रचारक समाजवादी प्रोफेसर योगेंद्र यादव, लोक दल पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी , सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यपाल तोमर , महान दल के जिला अध्यक्ष हरिओम सैनी एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नौशाद अली इस सम्मेलन में उपस्थित रहे
मंच कार्यक्रम का संचालन आरिफ अख्तर ने किया
आज दिनांक 2 जनवरी 2020 को दिन रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल सभी सहयोगी दलों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन मंडी समिति रोड भारत बैंकट हॉल किया गया
सपा जिला अध्यक्ष निर्मोज यादव ने संबोधन में कहा। कि भाजपा को प्रदेश में अपनी सत्ता जाने का एहसास हो गया है । समाजवादी कार्यकर्ताओ का सरकार द्वारा उत्पीड़न शुरू कर दिया है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार के उत्पीड़न से भयभीत न हों। सपा कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामी को जनता के बीच लेकर जाएं प्रदेश का युवा आज सपा के साथ अधिक संख्या में जोड़ रहा है। संयुक्त गठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय लोकल, महान दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्षों सहित गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार प्रकट किए समस्त पार्टियों ने गठबंधन प्रत्याशी को तन ,मन, धन से लड़ा कर चुनाव जिताने एवं उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार की दमनकारी विध्वंसक नीतियों के विरुद्ध मैं समाज में फैली बेरोजगारी महंगाई आपसी भाईचारे को समाप्त करने वाली भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया तथा प्रदेश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश में किसान मजदूर गए सर्व समाज हितेषी समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया तथा एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर गठबंधन के सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रुप से परवेज अली, पूर्व मंत्री जगराम सिंह ,समर पाल सिंह, मनवीर सिंह चिकारा ,मेहंदी हसन , भूपेंद्र सिंह, हरिओम सैनी, भूरे भाई ,संजीव यादव, सरफराज अनवर, महेश यादव, राजकुमार यादव, मुमताज खा, अजय मलिक, सचिन यादव, विकास यादव, नवनीत यादव, सरजीत सिंह आज उपस्थित रहे