*जनपद शिक्षा केन्द्र जयसिंहनगर समन्वयक ब्रह्मान्द श्रीवास्तव हुए जिला शिक्षा केन्द्र में सलग्न इंडियन टीवी न्यूज के खबर का हुआ अशर*
जयसिंहनगर। मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर अंतर्गत विकाशखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र जयसिंहनगर का है जहाँ पिछले कई दिनों से कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में चल रहे बी आर सी समन्वयक ब्रह्मान्द श्रीवास्तव के द्वारा वॉयरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कमीशन खोरी का आरोप लगाने के बाद भाजपा नेताओं ने आज थाना जयसिंहनगर में ब्रह्मान्द श्रीवास्तव पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध करने का आवेदन दिया था। पिछले काफी समय से जनपद शिक्षा केन्द्र के समन्वयक ब्रह्मान्द श्रीवास्तव की लगातार शिकायते वरिष्ठ अधिकारियों को की जा रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज जिला परियोजना समन्वयक ने आदेश जारी करते हुए ब्रह्मानंद श्रीवास्तव के खिलाफ मिल रही शिकायतों की जांच पूरी होने तक विकाशखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र जयसिंहनगर के समन्वयक ब्रह्मानंद श्रीवास्तव को जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल सलग्न किया है। अब देखना यह होगा कि क्या ब्रह्मान्द श्रीवास्तव को जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल में सलग्न करने के बाद जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय निष्पक्ष जांच करवा पाएंगे।
इंडियन टी वी न्यूज़ के लिए ब्यरो चीफ बी के तिवारी के साथ हिमांशु गुप्ता की रिपोर्ट