*बजाग पंप में पेट्रोल के साथ निकल रहा पानी:गाड़ियां हो रही बंद, वाहन चालकों में आक्रोश, संचालक पर लगाया मिलावट का आरोप, जिला प्रशासन कराएगा जांच*
डिंडौरी के जनपद मुख्यालय बजाग में स्थित मेसर्स उर्मिला फ्यूल जोन में उस वक्त भगदड़ मच गई जब पेट्रोल भरवाने से गाड़ियां चोक हो गई।
इस पर कई लोग गाड़ियों के बंद होने के चलते मोटर मैकेनिक के दुकान पर पहुंचे, कुछ तो टंकी खुलवा कर पर उनकी गाड़ी से पानी निकलने लगे। ऐसा एक व्यक्ति के साथ नहीं कई लोगों के साथ हुआ।
पंप संचालक पर मिलावट का आरोप
इस पर लोगों ने विरोध जताया कि इस तरह से पेट्रोल के बदले पानी मिलने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा उपभोक्ताओं को कोई सहयोग नहीं किया गया। लगातार आ रही शिकायतों के बाद लोगों का गुस्सा आग बबूला हो गए हैं, गुस्से में तिलमिलाए लोगों ने पेट्रोल पंप पर मिलावट का आरोप लगाया है।
क्या हैं लोगों का कहना
इस पर एक गाड़ी चालक नरसिंह धुर्वे का कहना है कि वो सिंगार सत्ती से गाड़ी चलाते आया है और यहां बजाग पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद भानपुर तक जाने में उनकी गाड़ी बंद हो गयी। इसमें टैंक चैक करने पर उसमें से पानी निकला।
वहीं कैलाश मरावी ने बताया कि पेट्रोल डलवाने से गाड़ी के बंद होने के बाद उनके द्वारा पेट्रोल पंप पर बताया गया पर समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में तहसीलदार गोविंद राम सलामे का कहना है कि विभाग के अधिकारियों से बात हुई है पेट्रोल पंप की जांच करवाई जाएगी, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर डिंडोरी मध्य प्रदेश