
आम रास्ते में लगा दी पक्की दीवार
तहसीलदार ने 5 घण्टे की मशक्कत के बाद खुलवाया रास्ता
150 घरों की आबादी 6 माह से हो रही थी परेशान
कोटपूतली, 23 मार्च
निकटवर्ती ग्राम पंचायत भालोजी की गोलियां ढ़ाणी व पालाराम की ढ़ाणी के बीच आम रास्ता पिछले 6 माह से पक्की दीवार लगा दिए जाने के कारण बंद था। यहां एक परिवार के कारण 150 घरों की आबादी परेशान हो रही थी। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रतिदिन यहां ढ़ाणी वालों को घर से मुख्य सडक़ तक आवागमन के लिए 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा था।
तहसील सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अतिकर्मी परिवार से 6 माह पहले भी समझाईश की गई थी तब रास्ता खोल दिया गया था। इसके बाद आम रास्ते पर पक्की दीवार लगा दी और आवागमन बंद कर दिया। ग्रामवासियों की सूचना के बाद बुधवार को पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में आम रास्ते से पक्की दीवार हटवाकर रास्ता खुलवाया गया। तहसीलदार शर्मा ने बताया कि आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के साथ ही रास्ते पर मोहर्रम डालकर पक्की सडक़ बनवाने के लिए पंचायत को निर्देशित किया गया है।
साथ ही रास्ते को लेकर भविष्य में ग्रामवासियों में कोई विवाद ना हो इसके लिए जरिए नोटिस संबंधित परिवार को पाबंद किया गया है। इस दौरान विक्रम सिंह लीडर, गिरदावर संजय ओझा, पटवारी जयसिंह गुर्जर, लेखराज गुर्जर, कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर सुशीला समेत पुलिस जाप्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।