प्रशांत सिंह सिसोदिया , ब्यूरो चीफ जिला , डिंडोरी मध्य प्रदेश….डिंडोरी …जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर चल रहे वाहनों की परिवहन विभाग ने शुरू की जांच परिवहन अधिकारी ने दी जानकारी
डिंडोरी परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने बताया शासन के निर्देशानुसार डिंडोरी परिवाहन विभाग द्वारा गुरुवार के दिन चेकिंग अभियान चलाकर यात्री वाहनों के दस्तावेज और वाहनों में यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए तमाम व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है डिंडौरी अमरकंटक, मंडला बिछिया जबलपुर सहित अन्य मार्गो पर चलने वाले यात्री वाहनों की जांच की जा रही है और जिन वाहनों के दस्तावेज और यात्रियों के लिए तमाम सुरक्षा इंतजाम नहीं है उन वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने बताया कार्यवाही के दौरान, यात्री वाहनों के दस्तावेज, वाहनों में टूल किट, अग्निशमन यंत्र, फर्स्टएड बॉक्स, आकस्मिक द्वार आदि की चेकिंग की गई साथ ही बिना परमिट तथा रूट बदल कर चल रहे वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है ।
बाईट- रमा दुवे जिला परिवहन अधिकारी डिंडौरी
