
मध्य प्रदेश/शाजापुर (जिला)
शुजालपुर मे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज में छात्र छात्राओं को शुजालपुर मंडी थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई*
रिपोर्ट:- *योगेश प्रजापति*
एंकर_
,यातायात नियमों का प्रसार एवं प्रचार किया गया एवं पंपलेट बाटे
शुजालपुर पुलिस ने बताया कि शहर में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान में पुलिस ने बाइक और गाड़ियों और आटो रोक रोक कर स्टीकर लगाए हैं साथ ही सभी वाहन चालकों को बिना नम्बर की गाड़ियां नही चलाने की समझाइश दी है. पुलिस ने लोगों को यातायात नियम से जागरूकता संबंधी पेपर-पंपलेट भी बांटे हैं.पुलिस ने दी इन बातों की समझाइश-
दोपहिया वाहनों में तीन सवारी ना बैठें.बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं.शराब पीकर वाहन न चलाएं.नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें.चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाकर चलें.
वह उपस्थि यातायात पुलिस
Si धर्मेद्र परस्ते प्रधान आरक्षक जितेंद्र राठौर दिनेश पटेल आरक्षक सुनील गुर्जर