कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर सहित प्रदेश भर में शनिवार को कांग्रेसका पैदल मार्च आयोजित किया गया परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अगुवाई में चला लेकिन विधायक डॉक्टर महेश जोशी ऊंट पर सवार थे। आदर्श नगर विधायक रफीक खान व किशनपोल विधायक अमीन कागजी हाथी पर सवार थे। कुछ विधायक और कांग्रेस नेता ट्रैक्टरों पर भी सवार दिखे। बहुत से घोड़े, कारें और बाइक भी इस मार्च का हिस्सा रही।इस मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था लेकिन ऐन वक्त पर दोनों ही शामिल नहीं हो पाए बताया जा रहा है कि सीएम नीति आयोग की गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक के कारण नहीं आ पाए वहीं टोडासरा सीकर दौरे पर हैं।
कानूनों के खिलाफ हाथों में झंडे और तख्तियां लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मार्च में हाथों में पार्टी के झंडे और तख्तियां भी लिए दिखाई दिए इन तख्तियों पर कृषि कानून को वापस लेने के नारे लिखे हुए थे यह मार्च चांदपोल बाजार से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, सूरजपोल अनाज मंडी होता हुआ गलता गेट तक पहुंचा। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी किसानों पर थोपना चाहती है ये कानून मंत्री खाचरियावास ने बताया कि किसान आंदोलन लगभग 84 दिनों से लगातार चल रहा है किसान तीनों बॉर्डरों पर बैठे हुए हैं जिनमें लगभग 200 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है सुप्रीम कोर्ट ने किसान कानून पर रोक लगा दी है इसके बावजूद भी भाजपा की मोदी सरकार देश के किसानों पर यह कानून थोपना चाहती है उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पेट्रोल डीजल महंगा करके गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म करके गैस सिलेंडर को ₹200 बढ़ाकर देश की जनता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया है।