
अब स्वयं के पैसे से करेंगे रोड का निर्माण शासन से तंग आकर वार्ड वासियों ने लिया फैसला
कटनी=
इंदिरा गांधी वार्ड बालाजी नगर में शासकीय कन्या पुरवार पुत्री शाला स्कूल होने के बावजूद भी वहां पर रोड निर्माण नहीं कराया गया है बरसात के समय में स्कूल की छोटी छोटी बच्चियां पानी और चिकनी मिट्टी होने के कारण फिसल के गिरती हुई है जिसके कारण उन्हें चोट लगती है और स्कूल की ड्रेस मट्टी लग जाने के कारण खराब भी होती हैं यह सभी समस्याओं को देखते हुए इंदिरा गांधी वार्ड बालाजी नगर वासियों ने पहले स्वयं के पैसे से नाली निर्माण कराया फिर आब स्वयं के पैसे से पुरवार पुत्री शाला तक रोड बनाने की ठान ली है
रिपोर्ट =ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी