सतना जिले में बारहो संस्कार के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली, परिवार के एक मुखिया को लगी गोली गंभीर रूप से घायल हो गये है जिसे आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल घायल का उपचार जारी, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है
अक्सर आपने देखा होगा कि शादी पार्टी, बारहो संस्कार अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग की जाती है, शासन के नियमानुसार इस हर्ष फायरिंग में रोक लगा दी गई है लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने लाइसेंसी बंदूक लेकर हर्ष फायरिंग करते नज़र आते हैं। जश्न के मौकों पर आए दिन हर्ष फायरिंग में हादसों की घटनाएं होती हैं, धार्मिक आयोजनों, शादी समारोह एवं सार्वजनिक स्थलों पर फायरिंग को कानूनी तौर पर अपराध माना गया है।
वही ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र उत्तरी पतेरी के सामने आई है, जहां पर बारहों संस्कार के कार्यक्रम में बीते दिन परिवार के ही लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी, जिसमें परिवार के 52 वर्षीय वर्षीय इंद्रमणि सिंह को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे देख कार्यक्रम में मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में घायल मुखिया को अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार चल रहा है, घटना की सूचना अस्पताल के पुलिस चौकी में दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि घटना के संबंध में अभी परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
सतना से महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ
