*खुरई में बड़े फ्लोर मिल प्लांट की बेहतर संभावनाएं हैंः मंत्री भूपेंद्र सिंह* *मालथौन से अखिलेश कौशिक*
_*मालथौन* मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जरवांस ग्राम में लक्ष्मी एग्रो ट्रेडर्स की सरटेक्स मशीन फ्लोरमिल का शुभारंभ करते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए वे विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है ।

कौशल विकास की योजनाओं के तहत 5 ट्रेड में खुरई के 5 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर उनके रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।_

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खुरई में फ्लोरमिल का बहुत स्कोप है। आहूजा परिवार ने यह मिल प्रारंभ किया है और मैं उनसे कहना चाहूंगा कि भविष्य में इससे बड़ा प्लांट लगायें। ऐसा बड़ा प्लांट बीना में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़ा प्लांट लगाने से आपके उत्पाद रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां खरीदेंगी। इससे खुरई क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के गेंहूँ की पहचान देश और दुनिया तक में है। बड़ा फ्लोरमिल लगाने के लिए खुरई पूरी तरह से अनुकूल है। बिजली और पानी की कोई समस्या नहीं है। आने वाले दो तीन सालों में बीना नदी परियोजना से तो भरपूर पानी मिलेगा ही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए मध्यप्रदेश सरकार किसानों को अनेक सुविधाएं दे रही है। यह खेती कैसे की जाती है यह जानने के लिए खुरई में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

मंत्री श्री सिंह ने आहूजा और हिंदूजा परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि अगले साल यहां नया प्लांट का फीता काटने का मौका मिले। कार्यक्रम में फ्लोरमिल आहूजा परिवार के राजेंद्र, राजेश, सुनील, अरविंद, सौरभ, अशोक हिंदूजा सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।