शिक्षिका अराधना राय के हत्यारे पर रा०सु०का० के अंतर्गत कार्यवाही
मानपुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह के द्वारा जनपद के में घटित गंभीर अपराधों में कठोरतम कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश के क्रम में थाना मानपुर पुलिस द्वारा करीब चार माह पूर्व ग्राम पकरिया प्राथमिक विद्यालय के अंदर शिक्षक अमित कुमार कौशल के द्वारा शिक्षिका की स्कूल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी विद्यालय में हुए शिक्षिका हत्याकांड के अभियुक्त पर रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की गई है
बताते चलें कि विकासखंड खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय प्रक्रिया में 30 नवंबर 2020 को साथी शिक्षक अमित कुमार कौशल निवासी सिधौली के द्वारा दिनदहाड़े शिक्षिका आराधना राय कि विद्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी घटना की संबंधित थाना मानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 309/20 धारा 302 भारतीय दं0 वि 0सं0 के अंतर्गत उक्त हत्या अभियुक्त शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर 22 नवंबर 2020 को मानपुर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था शिक्षिका की निर्ममता पूर्व की गई हत्या की सूचना से जन मानस में काफी आक्रोश एवं भय व्याप्त हो गया था इस बाबत मानपुर थाने के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि कि अभियुक्त जमानत पर आने हेतु प्रयासरत था जिससॆ पुनः अपराध घटित कर सकता था यह मैसेज आरोपित किए जाने के फल स्वरुप अभियुक्त को अग्रिम 1 वर्ष तक के लिए निरुद्ध किए जाने हेतु निरुद्ध आदेश 21 फरवरी को जेल में तामील कराए गया था विवेचना पूर्ण करते हुए दिनांक 16/12 /2020 को अंतर्गत धारा 302 मैं आरोप पत्र ए 350 /20 मानपुर पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रेषित किया गया था जिसके अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के तहत अभियुक्त अमित कुमार कौशल के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 ( एन एस ए) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है आदेश को मानपुर पुलिस द्वारा जेल में बंद अभियुक्त को तामील करा दिया गया है उक्त कार्रवाई से जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों के मध्य कड़ा संदेश प्रेषित हुआ है. अनुराग दीक्षित ब्यूरो चीफ सीतापुर.
