14 वर्षिये बालक का हत्या करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधिक्षक शैलेश कुमार पाँण्डे ने किया खुलाशा
गलत नियत से घर मे घुसने पर
विरोध करने पर हुई हत्या
गला दबा कर की गई थी हत्या
दिनाक 18.02.2021 को थाना तरबगंज क्षेत्र के ग्राम उदयवत नगर बरईनपुरवा निवासी दौलत राम पुत्र बच्चा गौतम ने थाना तरबगंज में सूचना दी कि उसका 14 वर्षीय लड़का अमर कुमार सुबह शौच के लिये गया था जो अभी तक वापस नही आया है। इस सूचना पर थाना तरबगंज में तत्काल मु0अ0सं0-51/21, धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर उक्त लड़के की तलाश हेतु टीमे लगायी गयी। दिनाक 19.02.2021 की दोपहर सूचना मिली कि अमर कुमार का शव गांव के दक्षिण दिशा में विद्युत टावर के पास सरसो के खेत में पड़ा है। सूचना पर उच्चाधिकारीगण मय डाॅग स्क्वायड व स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुॅचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी तथा घटना के शीघ्र खुलाशा हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय ने प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को आदेश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज व क्षेत्राधिकारी तरबगंज के पर्यवेक्षण में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये उक्त आरोपी अभियुक्त को विजय नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 17.02.2021 को दौलत राम(वादी मुकदाम) अपनी पत्नी के ईलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में गया हुआ था। उसके घर पर उसकी लड़किया व मृतक अमर ही था कि गलत नियत से रात्रि के समय मौका पाकर घर में घुसने का प्रयास किया था, कि वादी के लड़के अमर द्वारा विरोध किया गया। उसी बात से छुब्ध होकर मैने दिनांक 18.02.2021 को शौच के लिये गये अमर की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव को सरसों के खेत मे छुपाकर मौके से फरार हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गोंडा से जिला ब्यूरो आवैश अंसारी
