
मातृ एव शिशु स्वास्थ्य से संबंधित “MAA App” का शुभारंभ
*****************************************
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ: शांति मुकुल मुजफ्फरपुर , बिहार
मुजफ्फरपुर :// 19/05/2022
मातृ एव शिशु मृत्यु दर को कम करना स्वास्थ्य विभाग का एक मुख्य लक्ष्य है। इस क्रम मे वैसे सभी गर्भवती माताओ को निरंतर चिन्हित करना एव सभी चार प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराना आवश्यक है ।
साथ ही साथ जांच के क्रम उच्च जोखिम वाले गर्भवती माताओ की पहचान एव सबंधित नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाना लक्षित है। जिला स्तर पर पदाधिकारियो के साथ मंथन के उपरांत इस कार्य को सुदृढ करने हेतू दिनांक :19/05/2022 (गुरूवार )से मातृ एव शिशु स्वास्थ्य से संबंधित “MAA App” प्रथम चरण मे मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के सभी ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ता हेतू प्रारंभ किया गया ।
इस शुभारंभ के उपलक्ष्य पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर श्री प्रणव कुमार के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य मे मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । इस App के माध्यम से सभी गर्भवती माताओ को समयानुसार सेवाऐ प्रदान की जा सकेगी ।
इस अवसरपर उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता,डीपीआरओ,आपदा प्रबंधन, जिला वेक्टर रोग जनित पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, केयर इंडिया की टीम, मड़वन प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।