एवरेस्ट कंपनी के कैमोर स्थित यार्ड में रुके कैप्सूल ट्रक (बल्कर ) में कंडक्टर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
कैमोर नगर में स्थित एवरेस्ट कंपनी के यार्ड में रुके कैप्सूल ट्रक बल्कर में क्लीनर खुशी लाल यादव उर्फ रजनीश यादव पिता राजन यादव उम्र 20 साल निवासी नईगढ़ी रीवा ने गत रात्रि अज्ञात कारणों से ट्रक के केबिन के ऊपर हैंडल से अपने गमछा बांधकर लटक कर आत्महत्या कर ली सुबह जब ट्रक ड्राइवर अपने रिश्तेदारी से गाड़ी लेने यार्ड में पहुंचा तो उक्त जानकारी पुलिस को देने पर कैमोर थाने में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है घटनास्थल का निरीक्षण स्पेशल वैज्ञानिक अधिकारी की टीम जबलपुर से आकर की है एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक के केबिन से मिश्रा सुखी लाल यादव के शव को बरामद कर पीएम हेतु विजय राघौगढ़ भेजा मृतक द्वारा फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है जिस पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
