आबकारी थाना प्रभारी लक्ष्मणगढ़ व SDMअनिल सिंघल ने कठूमर क्षैत्र में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई।
कठूमर (पूरण मीणा )
आबकारी थाना लक्ष्मणगढ़ ने सोमवार को एसडीएम अनिल कुमार सिंघल व कठूमर थाने पुलिस जाप्ते के साथ क्षेत्र में अवैध हथकढ़ व अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर वाश नष्ट की। और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।
कार्यवाही के दौरान आबकारी थाना प्रभारी नारायण सिंह तोमर ने बताया कि दल ने कार्रवाई करते हुए बड़का में 25 पव्वे बरामद किए जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
इधर गारू में कार्रवाई करते हुए 200 लीटर स्पिरिट, 20 लीटर शराब बरामद की जबकि आरोपी संजय मीणा और राजेन्द्र मीणा मौके से फरार हो गए। इधर गारू निवासी लाला राम पुत्र बसंता को मौके से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। मैं पूरण मीणा की रिपोर्ट
