कठूमर /से पूरण मीणा की रिपोर्ट
भनोखर उप तहसील मैं नायब तहसीलदार दिनेश चंद ने बताया कि उप तहसील भनोखर मैं तहसील में कर्मचारियों की बहुत कम है और कई बार तहसील के अंदर चोरियां इनवर्टर की हो गई थी जो अभी तक उसका पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है और तहसील की शीशे टूटे पड़े हुए हैं जोकि तहसील में साफ सफाई के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं लगा रखा है नहीं कोई गार्ड लगा रखा है और हमारे यहां रामकिशन मीणा ए ओके की पोस्ट पर लगा रखे हैं और रामप्रसाद मीणा कनिष्ठ लिपिक हैं पुष्पेंद्र चौधरी तामिल कोनी दा की पोस्ट पर लगा रखे हैं और मैं पूरण मीणा की रिपोर्ट
फोटो-: उप तहसील भनोखर नायब तहसीलदार दिनेश चंद शर्मा
