मुंबई में 15 करोड़ का माल जब्त:कस्टम ड्यूटी और GST बचाने के लिए डाक से मंगवाते थे आईफोन और ड्रोन
जीएसटी और कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए इन्हें डाक माध्यम से आयातित किया गया था।
मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो कस्टम ड्यूटी और जीएसटी बचाने के लिए पोस्टल माध्यम से आईफोन, ड्रोन, एप्पल वाच और इम्पोर्टेड सिगरेट विदेशों से आयात करता था। सीमा शुल्क आयुक्त, आलोक चोपड़ा ने बताया कि रूममेजिंग एंड इंटेलिजेंस डिवीजन प्रिवेंटिव कमिश्नरेट ने एक बड़ी कार्रवाई करते MIDC पोस्ट ऑफिस (चकाला, अंधेरी), विदेशी डाक भवन (बलार्ड एस्टेट) और एयर पार्सल स्टोरिंग (विले पारले) पर रेड की। इन जगहों से 15 करोड़ रुपए का माल जब्त हुआ है।
15 करोड़ का माल हुआ जब्त
इस छापेमारी टीम का हिसा रहे जॉइंट कमिशनर डॉ श्रीकांत अवचार ने बताया कि इस ऑपरेशन में MIDC डाकघर से 12 कन्साइनमेंट, विदेशी डाक भवन से 26 और एयर पार्सल स्टोरिंग से 5 कन्साइनमेंट जब्त किया गया है। इनमें कुल 1470 आईफोन, 322 Apple घड़ियां, 64 ड्रोन, 41 Airpod, 391 सिगरेट स्लीव्स और 36 ऑटो पार्ट्स बरामद हुए हैं। बरामद वस्तुओं की कीमत 15 करोड़ रुपए के आसपास है। जीएसटी और कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए इन्हें डाक माध्यम से आयातित किया गया था।
फर्जी पते और नाम मिले
जांच के दौरान, नाम और पते फर्जी या डमी मिले हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in
