तेलंगाना में अधिवक्ता दंपत्ति पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने तथा देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्स लागू करने की मांग
जबलपुर सम्भाग ,प्रदेश ,जिला,शहर अधिवक्ता पदाधिकारियों केद्वारा
तेलंगाना अधिवक्ता दम्पत्ति की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा
एवम जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट विधान सभा से पारित करा के लागू किए जाने हेतु SDM, साहब के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौपने में मुख्य अधिवक्ता
नेतृत्व:
श्री राजेश पंजवानी अधिवक्ता
जिला प्रभारी उच्च न्यायालय जबलपुर इकाई
श्री मति विभा पाठक अधिवक्ता प्रदेश सचिव
सुश्री चंद्र कान्ता पॉल अधिवक्ता सम्भाग प्रभारी
श्री मति सुजाता पटेल अधिवक्ता सम्भाग अध्यक्ष
श्री मति रेणुका शुक्ला जी अधिवक्ता संभाग अध्यक्ष युवा महिला
सुश्री हेमलता क्षत्रीय अधिवक्ता
महासचिव सम्भाग
मनोज सनपाल जिला अध्यक्ष, साथ ही अन्य अधिवक्ता साथी सुश्री अर्चना ठाकुर, संदीप दुबे , जयराज सिंह ,श्री आशा रानी , श्री मति नीतू प्रसिने ,तनु कुरारिया ,पपिया घोष , अमित खरे अधिवक्ता कोषयाध्यक्ष
