जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी मोनिका मनमोहन शाह बट्टी पहुंची मिलने, भारत सरकार द्वारा अर्ध सैनिक बल में 2018 को कॉन्स्टेबल की भर्ती निकली थी।
यह भर्ती पूरे भारत में एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के तरफ से पूरी की गई जिसमें आज भी 5000 के लगभग पद भरे नहीं गए हैं देश के बेरोजगार युवा पिछले 16 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं 1 साल दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना आंदोलन कर लेने के बाद भी सरकार इस बारे में कोई विचार नहीं कर रही है
अपनी वर्दी की आस लगाए कहां-कहां नहीं आवाज लगाई गई फिर भी हजारों जॉइनिंग के मुद्दे पर आज तक सरकार में कोई सुनवाई नहीं है आंदोलन के दौरान युवाओं के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया कपड़े फाड़े गए रोड में घसीटा गया उसके बाद भी लगातार दिल्ली में आंदोलन में डटे रहे अब जाके नागपुर के संविधान चौक से अनशन की शुरुआत की भारत के विभिन्न विभिन्न राज्यों से आए बेरोजगार युवा लगातार सड़कों में इतनी धूप में चल रहे हैं ।
नागपुर से चलते हुए एक हफ्ते पहले छिंदवाड़ा की सीमा में पहुंचे अमरवाड़ा नरसिंहपुर पिपरिया ग्वालियर पैदल होते हुए यह लोग दिल्ली पहुंचने वाले हैं पदयात्रा के दौरान कुछ युवा लोग बीमार पड़े कुछ बेहोश हुए कुछ आईसीयू में एडमिट हुए लेकिन फिर भी लगातार चल रहे हैं कल भी दो युवा को अमरवाड़ा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया लेकिन भारत सरकार द्वारा आज तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की गई
ना ही कोई पुलिस प्रोटेक्शन ना ही कोई मेडिकल सुविधा देश के युवाओं के साथ लगातार हो रहे इस अन्याय मैं छिंदवाड़ा जिला देश के बेरोजगार युवा के साथ खड़ा हैं नागपुर से लेकर दिल्ली तक जंतर मंतर मार्च के दौरान अगर युवाओं को कुछ भी अनहोनी होती है उसकी पूरी जिम्मेदारी जिस जिस राज्य से गुजरेंगे उस राज्य सरकार और केंद्र सरकार की रहेगी एवं मैं सभी से कहना चाहूंगी सभी इन युवाओं का समर्थन करें और सोशल मीडिया में उनका साथ दें
और अगर कोई संगठन या कोई युवा शक्ति रास्ते में इनकी मदद करना चाहते हैं मदद करिए खाने की ठहरने की व्यवस्था कोई करा पाए तो करिए हर 20 से 25 किलोमीटर में 5 से 6 घंटे का आराम कर रहे हैं अगर वह आपके क्षेत्र से होकर गुजरे बिल्कुल मदद करें