
*मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा सिख समाज का इतिहास त्याग,वीरता और बलिदान का*
*खुरई गुरु सिंह सभा ने जनसेवा के लिए 6 वाटर टैंकर मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौंपे*
_*खुरई।* सिखों का इतिहास त्याग, बलिदान और वीरता का इतिहास है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज छठे सिख गुरु संत श्री हरगोविंद साहब जी के प्रकाश पर्व पर मुझे गुरुद्वारे में पवित्र गुरुग्रंथ साहब जी को प्रणाम करने का अवसर मिला। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां छठे गुरु के प्रकाश पर्व पर खुरई गुरुद्वारे में आयोजित सिख संगत के कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस मौके पर खुरई की गुरुसिंह सभा और श्री गुरु नानक कृषि यंत्र संस्थान की ओर से गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व की स्मृति स्वरूप छह नये वाटर टैंकर मंत्री भूपेंद्र सिंह को जनता की सेवा के लिए भेंट किए गये।_
सिख संगत को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यहां से विधायक बनने के बाद यह पहला मौका है जब मैं जनकल्याण के लिए छह टैंकरों के रूप में इतनी बड़ी जनसेवा करते हुए देख रहा हूं। यह निश्चित ही स्वागत योग्य और अनुकरणीय पहल है। यह सिख संगत के लिए आश्चर्यजनक बात नहीं है। उनका इतिहास ही त्याग, परोपकार, बलिदान और वीरता का रहा है। गुरु गोविंद सिंह जी, गुरु तेग बहादुर जी का सत्यनिष्ठा के लिए किया गया त्याग और बलिदान अविस्मरणीय है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारी केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस महोत्सव पर भारतीय इतिहास के त्यागी, बलिदानी महापुरुषों व संतों के योगदान को स्मारकों, आयोजनों व दस्तावेजीकरण के माध्यम से चिरस्मरणीय बनाया जाएगा। सिख इतिहास के गुरु साहिबानों की स्मृतियों को भव्य और स्थायी बनानेके लिए भी सरकार ने कदम उठाते हैं।
इस अवसर पर खुरई की सिख संगत की ओर से क्षेत्र में पानी की टंकी के निर्माण की मांग रखी गई जिसे मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वीकार करते हुए शीघ्रता से टंकी का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर अरदास की और सिख संगत की ओर से मंत्री भूपेंद्र सिंह को सरोपा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। संगत के प्रधान की ओर से कहा गया कि हम सभी मंत्री भूपेंद्र सिंह जी द्वारा खुरई के विकास के लिए किए गए कार्यों से अभिभूत हैं और इस विकास यात्रा में सदैव उनके साथ सहयोगी रहेंगे।
*इंडियन टीवी से सागर से ब्यूरो चीफ शहजाद खान की रिपोर्ट*
*दिनांकः 15/06/2022*