
इंडियन न्यूज रायसिंहनगर संवाददाता पवन कुमार जोशी
रायसिंहनगर से खबर
रायसिंहनगर तहसील के
गांव 31 ML में ग्रामीणों ने लगाया वाटर वर्क्स में धरना ,
पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने लगाया धरना
ग्रामीणों का आरोप है कि वाटर वर्क्स के कर्मचारी पैसा लेकर कर रहे हैं अवैध कनेक्शन,
पानी के कनेक्शन करने के नाम पर एक एक हजार रुपए की करते हैं मांग,
अगर नहीं दिया जाता पैसा तो नहीं होता है पानी का कनेक्शन