आदित्य बाजपेई जिला संवाददाता
जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेें हुआ जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन ।
उन्नाव । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय उन्नाव के सभा कक्ष में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान समय में देश के युवाओं को सेना में सेवा करने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना अग्निपथ प्रारम्भ की गई है।
देश के युवाओं को आगे बढकर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए, साथ ही समस्त पूर्व सैनिकों से अपील है कि अपने क्षेत्र में युवाओं को इस योजना के बारे में जानकारी देकर जागरूक करें, एवं जनपद में शान्ति बनायें रखने में सहयोग करें । बैठक में स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने कहा कि सोल्जर बोर्ड एवं जनपद के पूर्व सैनिकों द्वारा अग्निपथ योजना की सफलता के लिये जिला प्रशासन को सक्रिय होकर सम्पूर्ण सहयोग किया ।
जायेगा साथ ही उन्होनें उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया। इस बैठक में जनपद के अधिकारी रियाजउद्दीन सहायक प्रबन्ध जिला उद्योग केन्द्र गौतम प्रसाद जिला सेवायोजन अधिकारी एवं पूर्व सैनिक आ0 सुबेदार मेजर आर0 के0 मिश्र, आ0सुबे0मेजर मिर्जा इदसीद बेग, पूर्व जे0डब्ल्यू0ओ0 एस0के0बाजपेई, वीर नारी उर्मिला सहित सोल्जर बोर्ड के शिव प्रसाद,राकेश कुमार मिश्र व राजीव उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी एवं स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उन्नाव ने गम्भीरता से सुना और सेवारत एलएसी आदेश कुमार पूर्व सुबेदार अरूण शंकर शुक्ला पूर्व सुबेदार सीतेश सिंह, पूर्व हवलदार हरि किशोर, पूर्व सैनिक नन्हकौनू, पूर्व सुबेदार प्रेमलाल, पूर्व सुबेदार आदित्य शुक्ला, पूर्व नायक रघुवीर सिंह व वीर नारी उर्मिला सहित अन्य उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक के पटल पर ही सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिये।