
मैहर जिले के अंतर्गत समस्त सिंगरहा समाज जिला कलेक्टट्रेड मैहर में एकत्रित होकर सिंघाड़े की फसल में रोग लग जाने के कारण नष्ट हुई एवं समस्त सिंघाड़े की फसल एवं बाढ़ से ग्रसित फसल की जाचं एवं मुआबजा दिलाने हेतु 06-08-2024 को अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया गया था एवं अपर कलेक्टर साहब ने भी कहा था कि आपकी फसल नष्ट हुई है और अन्य फसलों की तरह नष्ट हुई आपकी फसल का मुआबजा मिलना चाहिए साथ ही साथ सिंगरहा समाज के लोगों को पूर्ण आश्वसत किया था कि मैहर जिले के अंतर्गत समस्त तहसीलों मैहर,अमरपाटन,रामनगर से संपूर्ण तालाबों का निरीक्षण करा कर नष्ट हुई सिंघाड़े की फसल का उचित मुआबजा सिंगरहा समाज को दिलाया जाएगा।
लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी न कोई आधिकारी तालाबों में आये और न ही सिंघाड़े की फसल पर लगे रोगों पता लगाया जा सका और न आज तक सिंगरहा समाज की सुध ली गई अब आखिर कब जाचं होगी और कब नष्ट हुई संपूर्ण सिंघाड़े की फसल का सिंगरहा समाज को मुआबजा मिलेगा।
रिपोर्टर सुरजीत सिंगरहा