हजारीबाग संवाददाता
ग्राम जुगरा के शिव मंदिर में।युवा विस्थापन मोर्चा के द्वारा एक युवा महासभा का किया गया आयोजन
हजारीबाग:एनटीपीसी पकरी बरवाडी कोल खनन परियोजना में 17 मई 2016 का कट ऑफ डेट रखने के कारण बहुत सारे ऐसे नौजवान है जिनको विस्थापन का मुवावजा नहीं मिलेगा इसी निति का विरोध में विस्थापन युवा मोर्चा ने एक युवा महासभा का आयोजन किया था जिसमें से विस्थापित क्षेत्र के सभी युवा शामिल हुए। जुगरा, चेपाकला, अराहरा, पकरी बरवाडी, चेपाखुर्द, डाडी कला, सोनबरसा सिंदवारी, से करीबन 500 नौजवान इस सभा में शामिल हुए और सभी ने मांग रखी कि जिस दिन हमें विस्थापन किया जा रहा है उसी दिन का कट ऑफ डेट एनटीपीसी केंद्र सरकार और राज्य सरकार रखें नहीं तो उग्र आंदोलन होगा। एनटीपीसी की एमडीओ कंपनी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड नौजवानों को 18 साल होने के बाद नौकरी पर रख सकती है लेकिन एनटीपीसी विस्थापन नहीं देगी यह दोहरा चरित्र क्यों। इसी मांग को लेकर नौजवानों ने कहा 18/7/2024 दिन गुरुवार को पैदल पथ यात्रा करके हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय हजारीबाग जिले के सांसद श्री मनीष जायसवाल बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। अगर हमारी मांगे नहीं पूरी होती हैं तो हम राजभवन भी पैदल मार्च इसी महीने में करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता जुगरा निवासी अमित कुमार गुप्ता ने किया और सभा का संचालन सिंधवारी निवासी राजकुमार ने किया। सभा मे,हेमराज कुमार साव, रोहित कुमार, प्यारेलाल साव,सुजित कुमार, सुखदेव कुमार, राजा कुमार,अजय कुमार,विक्की कुमार, नागेंद्र कुमार, टेकलाल कुमार, बादल कुमार, धनेश्वर् कुमार, राहुल कुमार, सिकंदर कुमार, पिंटू कुमार, राकेश कुमार महतो, सुजल कुमार साव्, दिलचंद् कुमार, पंकज कुमार महतो, विकास कुमार, प्रकाश कुमार, देवराज कुमार, विक्रम कुमार, नागेश्वर कुमार, तपेश्वर् कुमार, रामेश्वर साव, फुलेश्वर् महतो, निर्मल कुमार, और कुछ बुद्धिजीवी और समाजसेवी भी शामिल हुए। श्री रामदुलार साव, श्री कैलाश साव, श्री चंद्रदेव साव, श्री चंद्रिका प्रसाद, श्री वासुदेव साव, श्री रामेश्वर साव, सहित लगभग 500 लोग सामिल हुवे।