प्रगतिशील प्रजापति समाज समिति बानसूर के द्वारा 10वीं व 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित जिसमें अध्यक्ष श्री करण सिंह प्रजापति उपाध्यक्ष राजेश जी संरक्षक रामजी लाल जी सचिव मामचंद प्रजापत कोषाध्यक्ष श्री नरेश जी व पूर्व अध्यक्ष नरेश प्रजापति , देवेंद्र प्रजापति मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार प्रजापति रतन लाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे ।
बानसूर तहसील में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसौरा ने एक बार फिर रचा इतिहास। रवीना प्रजापत पुत्री श्री कृष्ण प्रजापत ने 12 वी कला वर्ग में 94.40प्रतिशत, साहिल वर्मा पुत्र श्री सुवालाल अध्यापक मैथ साइंस में 90.20%अंक प्राप्त किए प्रजापति समाज द्वारा बानसूर तहसील के सभी गांव में छात्रों को मिठाई वह फूल माला वह गिफ्ट से सम्मानित किया के साथ तहसील में प्रजापति समाज व विद्यालय तथा गांव का नाम रोशन किया । सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज जीतू सैनी बानसूर