
जिला ,नर्मदापुरम
समाचार
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
नर्मदापुरम /20,जून,2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रथम चरण 25 जून को होने वाले केसला एवं सोहागपुर जनपद में निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सभी रिटर्निग ऑफिसर को दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित रिटर्निग ऑफिसर सभी निर्वाचन सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करें। सामग्री वितरण स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने केसला और सोहागपुर में निर्वाचन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में रबी उपार्जन की भी विस्तार से समीक्षा कर उपार्जन संबंधी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा कर । जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योग सत्र आयोजन करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें। Jila buro Hoshangabad Narmada
Puram Sourabh thapki report