*बिग ब्रेकिंग*
*मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र की बरोदिया नगर परिषद के सभी भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित* *मालथौन से अखिलेश कौशिक7509345610**
*मालथौन* खुरई विधानसभा क्षेत्र में स्थित बरोदिया नगर परिषद मध्यप्रदेश की पहली निर्विरोध नगर परिषद भाजपा के खाते से हुई है। नाम वापिसी के आखिरी दिन तक बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति बना कर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए।
उल्लेखनीय है कि इस नगर परिषद के लिए कांग्रेस को एक भी प्रत्याशी नहीं मिल सका था। कुछ वार्ड पहले ही भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में निर्विरोध घोषित हो चुके थे। आज शेष वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने नाम वापस ले लिए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के अभूतपूर्व विकास कार्यों से प्रेरित हो कर खुरई विधानसभा में भाजपा के पक्ष में सर्वसम्मति बनाने की प्रेरणा प्रत्याशियों के बीच संभव हो सकी। इस उपलब्धि के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान का आभार व्यक्त किया है।
*बरोदियाकलां नगर परिषद में निर्विरोध निर्वाचित 15 पार्षदों की सूची*
नगर परिषद बरोदियाकलां में छत्रपति शिवाजी वार्ड से श्रीमती रतिराजा ऋषिराजा बुन्देला, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड से लखन खिलान सिंह यादव, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से पूजा अजमेर सिंह लोधी, डाॅ. अम्बेडकर वार्ड से श्रीमती कमलेशकुमारी लोटन अहिरवार, रानी अवंतीबाई वार्ड से श्रीमती हल्लीबाई उमेश अहिरवार, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड से श्रीमती मीनादेवी चुन्नीलाल कुशवाहा, वैष्णोदेवी मंदिर वार्ड से कोमल सिंह सुकलाल यादव, डाॅ. एपीजे अब्दुलकलाम वार्ड से श्रीमती रेखा दयाराम चौरसिया, आचार्य विद्यासागर वार्ड से बलराम सिंह दांगी परताप सिंह दांगी, महाराणा प्रताप वार्ड से खुशाल मुन्नालाल जैन, सबरी वार्ड से श्रीमती रामसखी रामलाल सौर, बिरसामुण्डा वार्ड से सुरेन्द्र घन्सू सौर, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड से श्रीमती लक्ष्मबाई केसरी सिंह लोधी, संत रविदास वार्ड से दिलीप कुमार छोटेलाल अहिरवार एवं रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से श्रीमती संगीता प्रदीप दुबे शामिल हैं।